शिवसेना संग सरकार बनाने दो दल हुए सहमत, कल ये बड़ा ऐलान
मुंबई/नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra) में शिवसेना (shivsena) के साथ सरकार गठन (forming government) को लेकर एनसीपी (ncp) व कांग्रेस (congress) में बात बन गई है। दोनों दलों की गुरुवार को दिल्ली में दूसरी बैठक संपन्न हुई। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि अब शिवसेना के साथ शुक्रवार को बैठक होगी। इसके बाद कुछ ऐलान (announcement) किया जाएगा।
शिवसेना संग बैठक बाद ऐलान
उन्होंने यह भी बताया कि शिवसेना (shivsena) संग बातचीत के साथ ही कांग्रेस (congress) व एनसीपी (ncp) महागठबंधन के चुनाव पूर्व सहयोगियों से चर्चा करेंगे। उन्हें अब तक कि सभी जानकारी को ब्यारो दिया जाएगा। चव्हाण ने यह भी बताया है कि कांग्रेस व एनसीपी के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी शिवसेना (shivsena) के साथ मुंबई में होने वाली मिटिंग के बाद मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।
साथ ही बता दिया जाएगा कि नए अलायंस का स्ट्रक्चर कैसा होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल कांग्रेस व एनसीपी के सभी नेता मुंबई के लिए निकल रहे हैं। चव्हाण की तरह ही एक एनसीपी नेता ने भी कहा कि सरकार बनाने को लेकर दिन प्रतिदिन हम आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही महाराष्ट्र को स्थिर सरकार मिलेगी। इन बयानों से कयास लगाए जा रहे है कि शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस कल या शनिवार को सरकार गठन को लेकर कोई बड़ा ऐलान (announcement) कर सकते हैं।
बैठक के लिए राऊत मुंबई रवाना
इसके पहले शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा था कि एक-दो दिन में नई सरकार गठन को लेकर बातचीत फाइनल हो जाएगी और एक दिसंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार अस्तित्व में आ जाएगी। हालांकि कांग्रेस नेता चव्हाण की ओर से मीिडया को दिए बयान में एेसी कोई जल्दबाजी सामने नहीं आई है। इस बीच राऊत दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।