Maharashtra Political Crisis : 'बाला साहेब ठाकरे' के नाम का किया जा रहा दुरूपयोग - उद्धव ठाकरे

Maharashtra Political Crisis : ‘बाला साहेब ठाकरे’ के नाम का किया जा रहा दुरूपयोग – उद्धव ठाकरे

Maharashtra Political Crisis,

मुंबई, नवप्रदेश। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच जंग रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। अब उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होने कहा है कि पार्टी के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के नाम का दुरूपयोग (Maharashtra Political Crisis) किया जा रहा है।

काफी दिनों से खबरें उड़ रही हैं कि “गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के 38 बागी विधायक एकनाथ शिंदे की अगुवाई में नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं। जिसका नाम शिवसेना (बाला साहेब) हो सकता है। खास बात ये है कि बागी गुट के साथ 10 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन (Maharashtra Political Crisis) है।“

स्थापना के 56 साल बाद शिवसेना इस समय सबसे बड़े संकट से जूझ रही है। ऐसा किसी पार्टी में कम ही देखने को मिलता है कि एक ओर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही हो और दूसरी ओर बागी गुट के विधायकों की मीटिंग। 

शनिवार को मुंबई में जब उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी की कार्यकारिणी में ललकार रहे थे तो दूसरी ओर गुवाहाटी में ‘नई शिवसेना’ बनाने की रणनीति तैयार हो रही (Maharashtra Political Crisis) थी।

मुंबई के शिवसेना भवन में जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है कि बाला साहेब के नाम का दुरुपयोग न हो, इसके लिए शिवसेना चुनाव आयोग का रूख करेगी।

इससे पहले कार्यकारिणी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे पहले नाथ थे लेकिन अब वे दास हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर शिंदे में हिम्मत है तो वे अपने पिता के नाम पर वोट मांगकर दिखाएं।

बैठक में तीन प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई जिसमें  उद्धव ठाकरे पर भरोसा, बागियों पर एक्शन पर उद्धव लेंगे फैसला, और मराठी अस्मिता-हिंदुत्व पर कायम रहने जैसी बातें शामिल हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *