आज बेबाक : महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना लागू करने का ऐलान किया

आज बेबाक : महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना लागू करने का ऐलान किया

Maharashtra Government announced to implement Ladla Bhai Scheme

Ladla Bhai Scheme

Ladla Bhai Scheme: लव के लिए कुछ भी करेगा की तर्ज पर वोट कबाडऩे के लिए राजनीतिक पार्टियां भी कुछ भी करने के लिए तैयार रहती हैं। महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहन योजना की तरह ही लाडला भाई योजना (Ladla Bhai Scheme) लागू करने का ऐलान कर दिया है।

बारहवीं पास को 6 हजार, डिप्लोमा धारी को 8 हजार और ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। अच्छा है। नौकरी मत मांगो, बेराजगारी भत्ते के रूप में खटाखट नोट लो और बदले में वोट दो।

मुफ्तखोरी को बढ़ावा देने वाली ये योजनाएं भले ही देश का बेड़ा गर्क कर दें लेकिन सत्ता सलामत रहनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed