Maharashtra Farmer Kidney Sale : कर्ज के दबाव ने छीन ली देह का हिस्सा – चंद्रपुर में किसान से किडनी बिकवाने का आरोप, चार साहूकार हिरासत में
Maharashtra Farmer Kidney Sale
महाराष्ट्र के ग्रामीण संकट की एक चौंकाने वाली तस्वीर चंद्रपुर जिले से सामने (Maharashtra Farmer Kidney Sale) आई है, जहां कर्ज के बोझ तले दबे एक युवा किसान को अपनी जान बचाने और कर्ज चुकाने के लिए शरीर का हिस्सा तक बेचने पर मजबूर होना पड़ा। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चार साहूकारों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
नागभिड़ तहसील के मिंथुर गांव निवासी 29 वर्षीय किसान रोशन सदाशिव कुडे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वर्ष 2021 में उसने स्थानीय साहूकारों से एक लाख रुपये का कर्ज लिया था। रोशन के पास करीब चार एकड़ कृषि भूमि है, लेकिन लगातार फसल नुकसान के कारण उसकी आर्थिक हालत बिगड़ती चली गई। हालात से उबरने के लिए उसने पशुपालन का रास्ता चुना और कुछ गाय खरीदीं, जिसके लिए उसे दोबारा कर्ज लेना पड़ा।
समस्या तब और गंभीर हो गई जब ब्याज और दबाव बढ़ता चला गया। पीड़ित किसान के अनुसार, एक साहूकार ने उसे कर्ज से छुटकारा पाने का “रास्ता” बताते हुए किडनी बेचने का सुझाव दिया। इसके बाद एक एजेंट के जरिए उसे कोलकाता ले जाया गया, जहां पहले उसकी चिकित्सकीय जांच कराई गई।
विदेश में सर्जरी, आठ लाख की कीमत
पुलिस को दिए बयान में रोशन कुडे ने बताया कि जांच के बाद उसे कंबोडिया भेजा गया, जहां उसकी सर्जरी कर किडनी निकाल ली गई। इसके बदले उसे करीब आठ लाख रुपये (Maharashtra Farmer Kidney Sale) दिए गए। किसान का कहना है कि यह फैसला उसने अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि लगातार बढ़ते कर्ज और मानसिक दबाव के चलते लिया।
मामले की जानकारी सामने आने के बाद नागभिड़ पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पीड़ित से संपर्क किया और उससे पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। ब्रह्मपुरी थाने में चारों साहूकारों के खिलाफ जबरन वसूली और महाराष्ट्र साहूकारी (विनियमन) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुम्मका ने बताया कि किसान से कोलकाता में जांच करने वाले डॉक्टरों, अस्पताल और एजेंट से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी गई हैं। साथ ही उसके वित्तीय लेन-देन की भी जांच (Maharashtra Farmer Kidney Sale) की गई, जिसमें साहूकारों से कर्ज लेने की पुष्टि हुई है। पूछताछ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच के दायरे में क्या-क्या
कोलकाता में हुई मेडिकल जांच की प्रक्रिया
एजेंट की भूमिका और संपर्क सूत्र
विदेश में सर्जरी से जुड़े दस्तावेज
साहूकारों के लेन-देन और ब्याज का हिसाब
