Maharashtra Crisis News : उद्धव गुट की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू...पढें |

Maharashtra Crisis News : उद्धव गुट की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू…पढें

Maharashtra Crisis News: Hearing on Uddhav faction's application begins in Supreme Court... read

Maharashtra Crisis News

मुंबई/नवप्रदेश। Maharashtra Crisis News : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उद्धव गुट की याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है। कोर्ट में आज ही सुबह गवर्नर के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर हुई थी, जिसमें राज्यपाल ने 30 जून को शिवसेना सरकार से बहुमत साबित करने के लिए कहा था। 

भाजपा ने की बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

महाराष्ट्र भाजपा (Maharashtra Crisis News) नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को राज्य सचिवालय के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत से मुलाकात की और शिवसेना के बागी विधायकों को सुरक्षा देने का आग्रह किया जो 30 जून को विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए राज्य में आने वाले हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार को गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे विश्वासमत का सामना करने का निर्देश दिया है। विधानभवन परिसर में मुनगंटीवार ने संवाददाताओं से कहा, “हमने भागवत और महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल से मुलाकात की और सदस्यों को सुरक्षा देने की मांग की। हमने अधिकारियों से सदन में विधायकों के बैठने की व्यवस्था पर भी चर्चा की।”

उद्धव गुट के वकील बोले- स्पीकर के फैसले से पहले न हो फ्लोर टेस्ट

सुप्रीम कोर्ट (Maharashtra Crisis News) में उद्धव गुट की पैरवी कर रहे वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर के फैसले से पहले वोटिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आज ही फ्लोर टेस्ट का पता चला है। लेकिन जिस सुपरसोनिक स्पीड से फ्लोर टेस्ट का फैसला किया गया है, उससे अस बहुमत पता चलना मुश्किल हो सकता है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *