उद्धव ठाकरे का सात मार्च को सपत्नीक अयोध्या दौरा

उद्धव ठाकरे का सात मार्च को सपत्नीक अयोध्या दौरा

maharashtra cm udhav thackray to visit ayodhya, navpradesh,

maharashtra cm udhav thackeray

लखनऊ/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra cm udhav thackray to visit ayodhya) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के एक सौ दिन पूरा होने के बाद राम लला के दर्शन करने आगामी सात मार्च को अयोघ्या आयेंगे। महाराष्ट्र (maharashtra cm udhav thackray to visit ayodhya) के मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे तथा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उनके बेटे आदित्य ठाकरे में होंगे। ठाकरे परिवार सहित हनुमानगढ़ी तथा अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे तथा संतों का आशीर्वाद लेंगे। ठाकरे पिछली बार लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद 16 जून 2019 को अयोध्या आये थे। लोकसभा चुनाव में शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं।

You may have missed