BIG BREAKING: महाराष्ट्र में भाजपा ने राज्यपाल को बताया, नहीं बनाएंगे सरकार
मुंबई/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra) की राजनीति में रविवार को बड़ा मोड़ आ गया है। भाजपा (BJP) ने राज्यपाल (governor) से मिलकर स्पष्ट कर दिया (tell) कि वह महाराष्ट्र में सत्ता स्थापित नहीं करेगी (will not form government)।
भाजपा नेता चंद्रकांत पाटील ने कहा कि जनता ने भाजपा-शिवसेना व अन्य मित्रदलों के गठबंधन (महायुति ) को जनादेश दिया था। लेकिन शिवसेना सरकार बनाने के लिए भाजपा (bjp) के साथ नहीं आई। शिवसेना ने जनता के दिए जनादेश का अनादर किया है। यदि वह कांग्रेस व राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की इच्छुक है तो उसको बहुत बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ नहीं आने के कारण हमने राज्यपाल (governor) को अवगत (tell) करा दिया है कि हम सरकार नहीं बनाएंगे (will not form government)। उन्होंने कहा कि हमने महाराष्ट्र में (maharashtra) गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ा, बहुमत गठबंधन को मिला। ऐसे में हम अकेले सरकार बनाने का दावा नहीं करेंगे।