BIG BREAKING : भूमिपूजन में मोदी के साथ रहे महंत नृत्य गोपालदास को कोरोना

mahat nrittya gopaldas corona positive
मथुरा/नवप्रदेश। महंत नृत्यगोपालदास (mahant nritya gopaldas corona positive) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि 5 अगस्त को रामजन्मभूमि के भूमिपूजन के मौके पर राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास (mahant nritya gopaldas corona positiveh) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महंत नृत्य गोपालदास कृष्ण जन्माष्टमी के लिए मथुरा आए हुए थे।
यहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें श्वास लेेने में तकलीफ होने ली थी। उन्हें तत्काल अस्पताल में इलाज केे लिए भर्ती कराया गया। महंत नृत्य गोपालदास (mahant nritya gopaldas) की प्रकृति नाजुक होने की जानकारी डॉक्टरों की टीम ने दी है।
उनकी कोरोना जांच किए जाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राम मंदिर भूमिपूजन के सात दिन बाद महंत नृत्यगोपालदास की रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आने से सनसनी फैल गई है। हर साल की तरह महंत नृत्य गोपालदास जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे थे।
यहां कार्यक्रम के दौरान उन्हेंं अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी । उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।