Mahalakshmi Murder Case: फ्रिज में 30 टुकड़े; महालक्ष्मी की हत्या का बंगाल से कनेक्शन, कौन है 'वो' मिस्ट्री मैन?

Mahalakshmi Murder Case: फ्रिज में 30 टुकड़े; महालक्ष्मी की हत्या का बंगाल से कनेक्शन, कौन है ‘वो’ मिस्ट्री मैन?

Mahalakshmi Murder Case: 30 pieces in the fridge; Mahalakshmi's murder has a Bengal connection, who is 'that' mystery man?

mahalakshmi murder case

-बेंगलुरु में महालक्ष्मी नाम की महिला का शव फ्रिज में मिला

बेंगलुरु । mahalakshmi murder case: बेंगलुरु में महालक्ष्मी नाम की महिला की लाश एक फ्रिज में 30 टुकड़ों में मिली थी। पुलिस का दावा है कि यह हत्या करीब 20 दिन पहले यानी 2 से 3 सितंबर के बीच हुई थी। अब तक की जांच में पुलिस को जो अहम सबूत मिले हैं, उसके मुताबिक महालक्ष्मी की हत्या में किसी अज्ञात शख्स का हाथ है। एक व्यक्ति अक्सर महालक्ष्मी के घर आया करता था।

महालक्ष्मी के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वह लोगों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थीं। इसलिए आसपास के लोगों को उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। हालाँकि पड़ोसियों ने कई बार किसी अजनबी को महालक्ष्मी (mahalakshmi murder case) के घर पर देखा था। बेंगलुरु पुलिस कौन है वो अनजान शख्स, मिस्ट्री मैन? इसकी तलाश की जा रही है। संभावना है कि महालक्ष्मी की हत्या करने वाला वही अज्ञात व्यक्ति हो सकता है।

इस मामले में कर्नाटक के गृहमंत्री ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक महालक्ष्मी की हत्या में शामिल शख्स का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से है। क्योंकि गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिन्हें अब तक साझा नहीं किया जा सकता। अधिक जानकारी मिलने तक हम कुछ नहीं कह सकते।

बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि महालक्ष्मी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से शक की सुई महालक्ष्मी के घर आने वाले एक अजनबी की ओर घूम रही है। बेंगलुरु पुलिस का दावा है कि उनके पास अज्ञात शख्स के बारे में जानकारी है। वे उसका नाम भी जानते हैं। यह भी ज्ञात है कि महालक्ष्मी (mahalakshmi murder case) की हत्या के बाद वह भुवनेश्वर होते हुए पश्चिम बंगाल चला गया था। पुलिस सतर्क होने से बचने के लिए उसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है।

महिला की मां मीना राणा ने कहा कि हत्या की जानकारी मिलने से एक दिन पहले उन्होंने देखा कि जिस अपार्टमेंट में लड़की रह रही थी, वहां से दुर्गंध आ रही थी। शनिवार को जब लक्ष्मी और मैं घर गए तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। इसके बाद हम दूसरी चाबी से अपार्टमेंट में दाखिल हुए। जब हम घर में दाखिल हुए तो देखा कि घर पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। चप्पलें, कपड़े और सूटकेस लिविंग रूम में फेंक दिए गए। फ्रिज के पास खून के धब्बे थे। फ्रिज के पास भी कीड़े दिखे। जब हमने फ्रिज खोला तो हम चौंक गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *