महाकुंभ : सीएम साय ने ली चुटकी, राहुल गांधी को तो संतों ने धर्म से ही बाहर कर दिया
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2025/02/cm-sai-0007777-1024x576.jpg)
महाकुंभ से विष्णदेव का चला सियासी सुदर्शन, कहा-राहुल गांधी को तो संतों ने धर्म से ही बाहर कर दिया
रायपुर/नवप्रदेश। (Bathe in Ganga after reaching Prayagraj) महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने सिलसिला जारी है. श्रद्धालु बड़ी संख्या प्रयागराज पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं. महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर रात 8 बजे तक 2.04 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। वहीं अब तक करीब 48 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी पूरी कैबिनेट के साथ महाकुंभ पहुंच हैं। वे प्रयागराज एयरपोर्ट से बस द्वारा मेला क्षेत्र पहुंचे। सीएम ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे गर्वनर रमन डेका, स्पीकर डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, सभी लोग परिवार सहित प्रयागराज की पावन भूमि में आए हैं। यहां त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ की खुशहाल के लिए गंगा मईया से कामना करेंगे, उनसे आशीर्वाद लेंगे।
राहुल गांधी को हमारे संतों ने धर्म से बाहर कर दिया : सीएम
सीएम ने आगे कहा कि कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री कैबिनेट से आए हैं. लेकिन हम कैबिनेट के साथ-साथ सांसद और विधायकों को भी साथ लेकर आए हैं. सबके साथ आनंद ही अलग है. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के कुंभ नहीं आने को लेकर कहा कि ये तो पावन भूमि है, सभी को आना चाहिए. लेकिन जिसके नसीब में नहीं है वो कहां से आएगा. लेकिन उन्होंने मनुस्मृति को लेकर जो बोला है उसे लेकर धर्म संसद में तो हमारे संतों ने उन्हें धर्म से अलग कर दिया है।
जिस पर भगवान की कृपा होती है वो ही आ पाते हैं:- रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रयागराज में आना ही अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है. हम भी पूरे मंत्रिमंडल, सांसद और विधायकों के साथ आए हैं. उन्होंने महाकुंभ ना आने पर विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि यहां तो वहीं लोग आ पाते हैं जिसकी तकदीर में होता है. ये भी भगवान की कृपा है. उनकी कृपा जिस पर होती है वहीं ऐसे पुण्य स्थलों पे आता है।