Mahadev Satta Money Laundering : CM सलाहकार वर्मा और दो ओएसडी पर ईडी सख्त, आज भी ED पूछताछ

Mahadev Satta Money Laundering : CM सलाहकार वर्मा और दो ओएसडी पर ईडी सख्त, आज भी ED पूछताछ

CG Big News :

CG Big News :

गिरफ़्तारी और रिमांड का खतरा बढ़ा, CM ने कहा टारगेट कर रही ED, सट्टेबाजों पर हम ने किया सबसे ज्यादा कार्रवाई

रायपुर/नवप्रदेश। Mahadev Satta Money Laundering : श्रीलंका में सट्टेबाजी के मास्टर माइंड के गिरफ्तार होने की खबर के बाद ED ने मनीलांड्रिंग और हवाला मामले में मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा तथा उन्हीं के दो ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा को अपने दफ्तर बुलाया और पूछताछ शुरू कर दी है।

आज भी सुबह से कांग्रेस नेताओं और समर्थकों के पंडाल में प्रदर्शन की तैयारियां चल रही थी। बता दें ईडी ने 6 दिन पहले एएसआई चंद्रभूषण वर्मा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

सम्भावना जताई जा रही है कि गिरफ्तार ASI से रिश्तेदारी और करीबी के नाते भी ED के पूछताछ लंबी चल रही है। ईडी 23 अगस्त को विनोद वर्मा तथा दोनों ओएसडी के घर छापेमारी कर चुकी है। इसके बाद ही बीजापुर से एएसआई चंद्रभूषण को गिरफ्तार किया गया था, वह अभी ईडी की रिमांड में है।

यह भी संभावना जताई जा रही है कि फ़िलहाल दोनों ही को राहत मिलने से रही। ED कार्यालय के सामने सड़क पर कोंग्रेसी पंडाल तानकर चाय, नाश्ते और पुरे इंतज़ाम से धरना-प्रदर्शन पर बैठे हैं।

महादेव एप का एक मास्टरमाइंड अरेस्ट, दूसरा फरार

ईडी की कार्रवाई के बीच ये चर्चा है कि एनआईए ने श्रीलंका में छापेमारी कर यहां रैकेट ऑपरेट करने वाले मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को पकड़ लिया है। उसके साथ रवि उप्पल भी है, जो अभी फरार बताया गया है। दोनों सालभर पहले से दुबई में हैं और वहीं से सट्टेबाजी को ऑपरेट कर रहे थे। खबर है कि कुछ दिनों से सौरभ श्रीलंका में था। वहीं उसे घेरा गया है। सौरभ को भी भनक लग गई थी कि वह पकड़ा जा सकता है, इसलिए वह श्रीलंका से भागने की कोशिश में पकड़ा गया।

CM बोले देश के बाहर ED क्यों कार्रवाई नहीं करती है

CM भूपेश बघेल का कहना है कि ED को महादेव एप मामले में छत्तीसगढ़ में ही कार्रवाई करना है क्या..?महादेव एप के दोनों मास्टरमइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल तो विदेश से ऑपरेट कर रहे हैं। देश में भी कई राज्यों से इनका खेल चल रहा है उन्हें बंद करें कार्रवाई करे ED…हमारी सरकार और पुलिस ने सैकड़ों खतों को जब्त कर सीज़ किया, दर्जनों लोगों को दिल्ली, ओडिशा, अन्य राज्यों से पकड़कर लाये। ऑनलाइन सट्टा से जुड़े साजो सामान और नकदी भी बरामद की गई है फिर भी ED को सिर्फ प्रदेश में कार्रवाई नहीं दिख रही।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed