Mahadev Online Betting Case : दुर्ग के फरार आरक्षक सहदेव के 11 बैंक खातों ने उगला 2 करोड़ रूपये

Mahadev Online Betting Case : दुर्ग के फरार आरक्षक सहदेव के 11 बैंक खातों ने उगला 2 करोड़ रूपये

Mahadev Online Betting Case :

Mahadev Online Betting Case :

फरारी के दौरान भी चला रहा था महादेव ऑनलाईन सट्टा ऑनलाइन एप, आखिरकार गिरफ्तार, 2 करोड़ रूपए सिज़

रायपुर/नवप्रदेश। Mahadev Online Betting Case : दुर्ग जिला पुलिस के फरार आरक्षक सहदेव के 11 बैंक खातों ने अब तक 2 करोड़ रूपये उगला है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) द्वारा जांच की जा रही महादेव ऑनलाईन बुक सट्टा मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी सहदेव सिंह यादव को बुद्धवार की रात को गिरफ्तार किया गया था । आरोपी महादेव ऑनलाईन बुक के प्रमोटर्स सौरभ चन्द्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी के सम्पर्क में रहकर हवाला लेनदेन में शामिल है।

पिछले 03 वर्षों से महादेव ऑनलाईन बुक का पैनल ऑपरेट कर रहा था। इसका एक पैनल पटना (बिहार) में संचालित था जिस पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसकी निशानदेही पर 11 बैंक खातों के करीब 02 करोड़ रूपए फ्रिज किये गये हैं। महादेव बुक सट्टे की अवैध कमाई से लक्जरी गाड़ियां खरीदी गई।

इनोवा वाहन कमांक सीजी 07-सीसी 9336 को भी इसके कब्जे से जप्त किया गया है। अब तक की पूछताछ में आरोपी द्वारा जमीन ख़रीदे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी द्वारा और भी महत्वपूर्ण खुलासा किये जाने की सम्भावना है। प्रकरण में पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *