Mahadev Ghat Accident : दर्शन करने पहुंची युवती की खारुन नदी में डूबने से हुई मौत
रायपुर/नवप्रदेश। Mahadev Ghat Accident : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वरनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हुए है। इस बीच यहाँ एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आी है। महादेव घाट के खारुन नदी में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई है।
डीडी नगर पुलिस से मिली शुरूआती जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव घाट (Mahadev Ghat Accident) में ये युवती दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान युवती खारुन नदी में नहाने के लिए उतरी थी।
नदी (Mahadev Ghat Accident) की तेज धार और भंवर में फसने की वज़ह से युवती गहराई में पहुंच गई, जिसकी वज़ह से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने बताया हालाँकि अब तक युवती की शिनाख़्त नहीं हो पाई है। इधर डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद नाबालिग की लाश को नदी से बरामद कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।