BIG BREAKING: मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान को कोरोना , बताया- मेरे...

BIG BREAKING: मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान को कोरोना , बताया- मेरे…

madhya pradesh cm, shivraj singh chauhan, corona positive, navprdesh,

madhya pradesh cm, shivraj singh chauhan, corona positive, navprdesh,

भोपाल/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (madhya pradesh cm ) शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आई है । मुख्यमंत्री चौहान ने खुद इसकी जानकारी दी है।  

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (madhya pradesh cm) चौहान (shivraj singh chauhan) ने राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही कोरोना को लेकर बैठकों का दौर शुरू कर दिया था।

वे लगातार हालातों की समीक्षा कर रहे थे।अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि जितने भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे कोरोना की जांच करा लें। उन्होंने कहा कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं।

यह भी कहा कि क्वारंटाइन रहने के दौरान भी मैं कोरोना नियंत्रण को लेकर काम करते रहूंगा। इसके पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री अरविंद भदौरिया  की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। चौहान भदौरिया के संपर्क में आए थे । उन्होंने उनके साथ बैठकें भी की थी।     

madhya pradesh cm, shivraj singh chauhan, corona positive, navpradesh,

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “BIG BREAKING: मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान को कोरोना , बताया- मेरे…

  1. नियम बनते हैं, कोरोना से निपटने के लिए। एक बाइक पर दो या तीन, कार में दो से ज्यादा, ट्रेक्टर में लदे लोग क्या पुलिस को दिखते नहीं। या कार्यवाही कर नहीं पाते।या समय नही रह पाता पुलिस के पास।मजबूरियां कई हो सकती हैं। परंतु जनता निडर है। उसे कोरोना नहीं हो सकता। वो चाहे जैसे भी रहे।कोरोना फैल रहा है, तो सरकारें दोषी है। पर्याप्त और उचित कड़े कदमों की कमियां हैं। इस बात पर चैनल में , पब्लिक में बहस छिड़ी रही है।मेरी राय तो स्पष्ट है, नियम वही बने, जिसका पालन कर सकें। अन्यथा किसी दूसरे की गलतियाँ भी सत्ता की गलती मानी जाती है।थूकने का स्वभाव तो मानव को वरदान में मिला है। कैसा भी गुटका, कहीं भी पीक, कहीं भी थूकें, कोरोना काल में भी सदबुद्धि न आये, तो ऐसा मानव वरदानी ही तो माना जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *