Madhya Pradesh में शिवराज कैबिनेट का गठन, सिंधिया खेमे के ये दो बने मंत्री, कुल..
भोपाल/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज मंत्रिमंडल (shivraj cabinet 2020) का गठन हो गया। राजभवन में आयोजित एक साधे समारोह राज्यपाल लालजी टंडन ने नवनियुक्त मंत्रियों (minister take oath) ने शपथ दिलाई। इनमें कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के दो मंत्रियों (minister take oath) को शपथ दिलाई गई।
मंगलवार को गठित शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet 2020) में महत्वूपूर्ण चेहरा रहे नरोत्तम मिश्रा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दोबारा भाजपा की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले नरोत्तम मिश्रा ने शपथ ली। वहीं सिंधिया खेमे के तुलसी सिलावट ने भी शपथ ली। सिलावट कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल चुके है। वहीं नरोत्तम मिश्रा भी पूर्व की भाजपा सरकार में इस मंत्रालय को संभाल चुके हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज खेमे के हरदा विधायक कमल पटेल ने भी मंत्रीपद की शपथ ली। चौथे नंबर पर सिंधिया खेमे के गोविंद सिंह राजपूत ने शपथ ली। कमलनाथ सरकार में ये परिवहन मंत्री रह चुके हैं।
पांचवें नंबर पर मीना सिंह ने शपथ ली। शपथ समारोह के दौरान सोशल डिस्टंसिंग का पालन हुआ। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद करीब 29 दिन तक शिवराज सिंह चौहान ने अकेले राज्य की बागडोर संभाली। कार्यक्रम में उमा भारती भी मौजूद थीं। बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा में कुल 230 सीटें। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार 3 मई के बाद होगा। पांचों मंत्री पांच अलग-अलग समाज के हैं। यानी सभी समुदायों को साधने की कोशिश।