बंगलुरु पुलिस पर मप्र के मंत्री पटवारी से मारपीट का आरोप, कांग्रेस ने दिखाया ये वीडियो |

बंगलुरु पुलिस पर मप्र के मंत्री पटवारी से मारपीट का आरोप, कांग्रेस ने दिखाया ये वीडियो

madhya pradesh political crisis, congress release video, minister jitu patwari video in banglore, navpradesh,

mp political crisis jitu patwari

भोपाल/नवप्रदेश। मध्यप्रदेश (madhya pradesh political crisis) में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस (congress release video) ने आज गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित कर्नाटक की राजधानी बंगलूर की पुलिस ने वहां पहुंचे मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी (minister jitu patwari video in banglore) के साथ मारपीट की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

प्रदेश (madhya pradesh political crisis) कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने यह आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में दो वीडियाे भी दिखायी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी और जीतू पटवारी (minister jitu patwari video in banglore) के बीच हॉट टॉक होते हुए देखी जा रही है। एक अन्य वीडियो में पुलिस पटवारी को एक बस में बिठाती हुयी नजर आ रही है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल से पटवारी के अलावा एक अन्य मंत्री लाखन सिंह और एक विधायक के पिता बंगलूर गए हुए हैं, जहां पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कहा कि वह इस मामले को लेकर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस अब सुप्रीम कोर्ट काेर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *