BIG BREAKING: आम के ट्रक में छिपकर जा रहे थे मजदूर, ट्रक पलटा, 5 की मौत
नरसिंहपुर /नवप्रदेश। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के नरसिंहपुर (narsinghpur) जिले में हुए हादसे (accident) में पांच मजदूरों (five labourer dies) की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 18 मजदूर आम के ट्रक में बैठकर अपने गांव जा रहे थे। ये मजदूर हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के झांसी के लिए निकले थे।
लेकिन मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के नरसिंहपुर (narsinghpur) जिले के पाठागांव में ट्रक पलट जाने से मजदूर ट्रक से गिर गए । इस हादसे (accident) में पांच मजदूरों (five labourer dies) की मौत हो गई। जबकि 13 अन्य घायल हुए है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर मजदूरों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।