सिंधिया पर कमलनाथ के मंत्री का तंज, शिवराज सिंह वाला काम न करें |

सिंधिया पर कमलनाथ के मंत्री का तंज, शिवराज सिंह वाला काम न करें

madhya pradesh minister edify scindia, minister govind singh, navpradesh,

madhya pradesh minister edify scindia

भोपाल/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश (madhya pradesh minister edify scindia) की कमलनाथ  सरकार के मंत्री ने ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत दे डाली। मंत्री गाविंद सिंह (minister govind singh) ने सिंधिया को लेकर कहा कि राज्य की जनता ने जो काम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा को दिया है, वह काम कांग्रेस के नेताओं को नहीं करना चाहिए।

गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश (madhya pradesh minister edify scindia) में किसानों की कर्जमाफी और गेस्ट टीचर के मुद्दे पर सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच तल्खी सामने आई थी। सिंधिया ने कहा था कि कांग्रेस का घोषणापत्र लागू नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतर जाएंगे।

इसीको लेकर कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह (minister govind singh) ने कहा कि  सिंधिया पार्टी के सीनियर नेता हैं। उन्हें सार्वजनिक तौर पर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सड़क पर उतरना चाहते हैं वे उतरे। सरकार अपना वादा पांच साल में पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश की जनता ने जो काम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा को सौंपा है, उसे कांग्रेस नेताओं को नहीं करना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *