”माड़ बचाओ” अभियान: 6 लाख इनामी, 6 महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Maad Bachao campaign
-माड़ डिवीजन कुतुल/नेलनार एरिया कमेटी के अन्तर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
-नारायणपुर पुलिस, आईटीबीपी एवं बीएसएफ के सफल प्रयासों का नतीजा
-समाज की मुख्यधारा से जुड़कर स्वच्छंद रूप से चाह रहें है सामान्य जीवन
नारायणपुर/नवप्रदेश। Maad Bachao campaign: नियद नेल्लानार योजना के वृहत प्रचार-प्रसार एवं अबूझमाड़ के अंदरुनी क्षेत्रों में लगातार स्थापित किए जा रहे जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प आम नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार का भी बड़ा कारण रहा। माओवादियों के आत्मसमर्पण के पीछे माड़ और नारायणपुर जिले में चलाये जा रहे समग्र विकास कार्य के साथ सुरक्षा बलों द्वारा स्थानीय लोगों के दिलों में जगाया गया विश्वास से बदलाव आया। नारायणपुर क्षेत्र में चलाये जा रहे माड़ बचाओ अभियान एवं सुरक्षा बलों के सघन प्रयासों से आत्मसमर्पित माओवादियों 6 महिला है शामिल।
इस प्रकार से लगातार माओवादियों के हो रहे आत्मसमर्पण से क्षेत्र में नक्सल मुक्त माड़ (Maad Bachao campaign) की सपना हो रहा है सकार व नक्सलियों के लिए बड़ा झटका। वर्ष 2024 से अब तक कुल 98 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण। आत्मसमर्पण करने पर सभी माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 25 हजार का चेक प्रदाय किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मुलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा ।
सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, अमित तुकाराम काम्बले (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर के मार्गदर्शन, प्रभात कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नरेन्द्र सिंह सेनानी 41वीं वाहिनी आईटीबीपी, दुष्यंत राज जयसवाल सेनानी 29वीं वाहिनी आईईटीबी, राजीव गुप्ता 45वीं वाहिनी आईटीबीपी, अमित भाटी 53वीं वाहिनी आईईटीपी, नवल किशोर 135वीं वाहिनी बीएसएफ, व्ही. के. गिरी 133वीं वाहिनी बीएसएफ एवं अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुडिय़ा (भा.पु.से.), सुशील कुमार नायक, ऐश्वर्य चन्द्राकर के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस द्वारा आईटीबीपी, बीएसएफ, एसटीएफ की संयुक्त बल साथ माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी ”माड़ बचाव” अभियान चलाये जा रहे है।
आत्मसमर्पित के नाम/पद
- पायके मण्डावी पिता दसरू उम्र 20 वर्ष निवासी ओयंगेर पंचायत मण्डाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.) पद- नेलनार एलओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख।
- रैनी वड्डे पिता पुसू उम्र 26 वर्ष जाति माडिय़ा साकिन मापंगल पंचायत कच्चापाल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- कुतुल एलओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख।
- मोडडे गोटा पिता सोनसाय उम्र 24 वर्ष जाति माडिय़ा साकिन कस्तुरमेटा पंचायत पदमकोट थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- कुतुल एलओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख।
- पण्डरी गोटा उर्फ सुनिता पिता बत्तेराम उम्र 25 वर्ष जाति माडिय़ा साकिन कस्तुरमेटा पंचायत पदमकोट थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- कुतुल एलओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख।
- ज्योति उसेण्डी पिता स्व. सुखराम उम्र 28 वर्ष जाति माडिय़ा साकिन तोके पंचायत कच्चापाल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- कुतुल एलओएस/सीएनएम सदस्य, ईनामी-1 लाख।
- शीतल वड्डे उर्फ मुरी पिता स्व. कटिया उम्र 21 वर्ष जाति माडिय़ा स्थाई पता निवास ़ पंचायत घमण्डी वर्तमान पता कस्तुरमेटा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- कुतुल एलओएस/सीएनएम सदस्य, ईनामी-1 लाख।