Third Phase Voting: भाग्यशाली ! वोटर की अचानक किस्मत चमकी; लकी ड्रा में जीती हीरे की अंगूठी

Third Phase Voting: भाग्यशाली ! वोटर की अचानक किस्मत चमकी; लकी ड्रा में जीती हीरे की अंगूठी

lucky! Voter's sudden luck shines; Diamond ring won in lucky draw

Voter Diamond ring won in lucky draw

-पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला और लकी ड्रा में हीरे की अंगूठी जीती

भोपाल। Voter Diamond ring won in lucky draw: लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए भोपाल प्रशासन ने अनोखी पहल की है। यहां मतदान के दिन प्रत्येक बूथ पर एक लकी ड्रा की घोषणा की गई, जहां प्रत्येक बूथ पर भाग्यशाली मतदाताओं को उपहार मिले। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को भोपाल में मतदान हुआ। इस चुनाव में एक मतदाता भाग्यशाली रहा। मतदाता ने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला और लकी ड्रा में हीरे की अंगूठी जीती।

मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव (Voter Diamond ring won in lucky draw) में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए भोपाल प्रशासन ने अनोखी पहल की। इस मौके पर प्रशासन ने लकी ड्रा निकाला, जिसमें एक मतदाता को हीरे की अंगूठी मिली। सहायक नोडल अधिकारी रीतेश शर्मा ने बताया कि पिछले दो चरणों में कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए भोपाल प्रशासन ने मतदाताओं से घर से निकल कर मतदान करने की अपील की थी।

लोगों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा की पहल की गई। रितेश के मुताबिक हमने एक लकी ड्रा निकाला, (Voter Diamond ring won in lucky draw) जिसमें तीन वोटर शामिल थे। बूथ संख्या 211 पर एक मतदाता को हीरे की अंगूठी मिली। उन्होंने कहा कि हर बूथ को सौगात मिलेगी। भोपाल के 2,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर तीन-तीन लकी ड्रा निकाले गए। इनमें रेफ्रिजरेटर और टेलीविजन से लेकर हीरे की अंगूठियां तक के पुरस्कार शामिल थे।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने भोपाल के हर बूथ पर विशेष तैयारी की थी। मतदान के दिन बूथों के बाहर गुब्बारों से विशेष सजावट की गई थी। प्रशासन ने भी नागरिकों से लोकतंत्र दिवस (Voter Diamond ring won in lucky draw) के जश्न में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की थी। वोट देने में मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा गया। बूथ के बाहर मंडप भी बनाया गया था। पीने के पानी के साथ-साथ कूलर की भी व्यवस्था की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *