LPG Price : सुबह-सवेरे अच्छी खबर...115 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर |

LPG Price : सुबह-सवेरे अच्छी खबर…115 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

LPG Price: Good news early in the morning... Cylinder became cheaper by Rs 115

LPG Price

नई दिल्ली/नवप्रदेश। LPG Price : दिवाली के बाद महंगाई से राहत मिलने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। आज यानी एक नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है।

हालांकि, यह कटौती देशभर में एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर (LPG Price) की कीमतों में की गई है। फिलहाल, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन सिलेंडरों के दाम में आखिरी बार परिवर्तन छह जुलाई को हुआ था। 

IOCL के मुताबिक, एक नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 115.5 रुपये कम हो गई है। वहीं, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती की गई है। इससे पहले एक अक्टूबर को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये घटाए गए थे। हालांकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दाम पर ही मिलेगा। 

देश के चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

  • दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर अब 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
  • कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1995.50 रुपये थी। 
  • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह अब 1696 रुपये में लिया जा सकेगा। 
  • चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर अब 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले इसकी कीमत 2009.50 रुपये थी।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम

शहरकीमत
कोलकाता      1079 रुपये
दिल्ली        1053 रुपये
मुंबई1052.5 रुपये
चेन्नई    1068.5 रुपये

हर महीने एक तारीख को तय होती है कीमत

बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की एक तारीख (LPG Price) को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने-पीने की दुकानों में होता है। गौर करने वाली बात यह है कि लगातार छह महीने से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *