LPG Cylinder Misuse : घरेलू उपभोक्ताओं का हक़ छीन रहे थे होटल, कार्रवाई में पकड़े गए 57 सिलेंडर

LPG Cylinder Misuse
LPG Cylinder Misuse : छत्तीसगढ़ के महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 08 सितम्बर को सरायपाली एवं 12 सितम्बर को बसना क्षेत्र के विभिन्न होटल एवं ढाबों की जांच के दौरान कुल 57 घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Misuse) जब्त किए गए।
जांच दल में सहायक खाद्य अधिकारी सरायपाली हरीश सोनेश्वरी, खाद्य निरीक्षक सरायपाली अविनाश दुबे, खाद्य निरीक्षक बसना हेमंत वर्मा, खाद्य निरीक्षक पिथौरा दिव्यांशु देवांगन एवं खाद्य निरीक्षक बागबाहरा विवेक कुमार शामिल थे।
सरायपाली में की गई जांच के दौरान पंडित होटल, झिलमिला से 08, मंजीत ढाबा से 12, अमृत होटल से 07 तथा शिवानी स्वीट्स से 07 गैस सिलेंडर जप्त किए गए। इसी प्रकार बसना क्षेत्र में बिकानेरी स्वीट्स से 05, सत्कार फैमिली रेस्टोरेंट से 04, साहू होटल परसकेल से 05, यादव होटल गढ़फुझर से 05 तथा लक्ष्मी गौरी भठोरी से 04 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इनमें खाली, आंशिक भरे एवं सील पैक सिलेंडर शामिल हैं।
जांच के दौरान पाया गया कि संबंधित होटल एवं ढाबा संचालकों द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियम) आदेश, 2000 का उल्लंघन किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में केवल व्यावसायिक गैस सिलेंडरों (Commercial Gas Cylinders) का ही उपयोग किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि होटल एवं ढाबों की नियमित जांच आगे भी जारी रहेगी और भविष्य में घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग करते पाए जाने पर संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से भी अपील की गई है कि वे घरेलू गैस का उपयोग केवल घरेलू जरूरतों तक ही सीमित रखें। अधिकारियों का कहना है कि यदि इस तरह के दुरुपयोग को तुरंत नहीं रोका गया तो घरेलू उपभोक्ताओं को भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही खाद्य विभाग (Food Safety Department) की कार्रवाई और कठोर हो जाएगी।