Love With Transgender : किन्नर से प्यार में उस बात की जिद करने लगा छग का ये शख्स, फिर …

Love With Transgender : किन्नर से प्यार में उस बात की जिद करने लगा छग का ये शख्स, फिर …

love with transgender, cg man falls in love with transgender, navpradesh,

love with transgender

Love with transgender : पीडि़त किन्नर की शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

बैकुंठपुर/नवप्रदेश। Love with transgender : छत्तीसगढ़ का एक शख्स किन्नर के प्यार में पागल हो गया। वह किन्नर से उस बात की जिद करने लगा जो अक्सर सच्चे प्रेमी करते हैं। यहां तक वो उस किन्नर से शादी के लिए दबाव बनाने लगा। और जब किन्नर नहीं माना तो उसने उस पर फायरिंग कर दी। हालांकि किन्नर को गोली नहंी लगी।

किन्नर के साथ उसका प्यार (Love with transgender) एकतरफा था। मामला बैकुंठपुर के मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत क्षेत्र का है। मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने किन्नर पर हमला करने वाले सिरफिरे आशिक तथा उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा और दो नग कारतूस भी बरामद किया गया है शहर में गोली चलाने की घटना सामने आने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की।


पीडि़त किन्नर की शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला मनेंद्रगढ़ थाना के वार्ड नं 5 का है। किन्नर ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि विकास नाम के लड़के ने उसे जान से मारने के उद्देश्य से देसी कट्टा से गोली चलाई।

पीडि़त के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के दिशा निर्देश के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी के पास से कट्टा,एक जिंदा कारतूस व खाली खोखा सहित बाइक की जब्ती भी की गई है।

किन्नर की जान पर बन आई :

किन्नर ने बताया कि विकास को वह 6 महीने से जानता है। फोन में बात भी होती थी। लगभग 2 महीने से आरोपी विकास उससे शादी करने का बार-बार दबाव बना रहा था। किन्नर ने बताया कि मंगलवार रात को आरोपी ने उसे फोन कर तहसील के पास मिलने बुलाया और कट्टे की नोक पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। उसके मना करने के बाद भी वह गुस्से में आकर अपने देशी कट्टे से उसे जान से मारने के उद्देश्य से फायरिंग करने लगा। जिससे में वह बाल बाल बच गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *