Love and War! एक छात्र ने दूसरे को क्लासरूम में और छात्रा को घर पर मारी गोली, मौत हुई…, हुआ था…

Love and War! एक छात्र ने दूसरे को क्लासरूम में और छात्रा को घर पर मारी गोली, मौत हुई…, हुआ था…

love and war, up student shoot another student and college girl, navpradesh,

love and war

Love and War : छात्र ने दिनदहाड़े दूसरे छात्र को गोली मार दी

झांसी/ए.। Love And War : एमए के छात्र ने कॉलेज के क्लासरूम में ही एक छात्र को गोली मार दी। इसके बाद उसने कॉलेज की एक छात्रा को उसके घर में घुसकर गोली मार दी। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा हरा है।

मामला उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी कॉलेज) का है। यहां के क्लास रूम में शुक्रवार को एक छात्र ने दिनदहाड़े दूसरे छात्र को गोली मार दी और इसके बाद एक छात्रा की उसके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी ने पत्रकारों को बताया कि बीकेडी कॉलेज में एमए के छात्र मंथन सिंह सेंगर ने इसी कॉलेज और उसी के क्लास में पढऩे वाले अपने साथी छात्र हुकमेंद्र सिंह गुर्जर को पीछे से सिर पर गोली मारी है।

आरोपी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद, कृतिका मृत घोषित

इसके बाद वह भागकर सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के चाणक्यपुर पहुंचा और वहां छात्रा कृतिका त्रिवेदी को गोली मार दी। इस गोलीकांड को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश कर रहे मंथन को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किये गये हैं। पुलिस ने कृतिका को भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि हुकमेंद्र का इलाज चल रहा है। गिरफ्तार मंथन से पूछताछ जारी है ।

प्रेम प्रसंग की चर्चा :

शहर के बीचोबींच स्थित बीकेडी कॉलेज के क्लासरूम में दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड से सनसनी फैल गयी है और लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रेम (Love and War) प्रसंग के चलते गोलीकांड हुआ लेकिन फिलहाल पुलिस ने गोलीकांड के पीछे कारण के बारे में अभी कुछ भी कहने से इंकार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक से पूछताछ चल रही है और जांच पूरी होने के बाद भी घटना के कारण के बारे में स्थिति साफ हो पायेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *