तेंदुए के शिकार मामले में वन विभाग ने 17 को दबोचा

तेंदुए के शिकार मामले में वन विभाग ने 17 को दबोचा

lorami, leopard, 17 accused, arrest, navpradesh

forest department team with culprits

मुंगेली/नवप्रदेश। लाेरमी (lorami) बफर जोन में तेंदुए (leopard) के शिकार मामले में वन विभाग के अमले ने 17 आरोपियों (17 accused) को दबोचा (arrest) है।

दरअसल लाेरमी (lorami) बफर के परिक्षेत्र अधिकारी को बैरियर गॉर्ड की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि परिछेत्र के सर्किल बोईरहा के कक्ष क्र 404 आरएफ में एक तेंदुआ (leopard) मृत अवस्था में मिला है।

इस पर स्टॉफ तत्काल मौके पर पहुंचा। पतासाजी और डॉग स्क्वॉड की टीम के द्वारा जांच की गई। मध्य प्रदेश के गोपलपुर गांव से 2 संदिग्ध को पकड़ा गया। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उन्होंने 20 अन्य लोगों के साथ सूअर के शिकार के लिए फंदा बिछाया था। जिसके बाद और 15 आरोपियों को पकड़ा (arrest) गया। कुल 17 (17 accused) आरोपियों को पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *