BIG BREAKING: बेमेतरा में एटीएम कैश वैन रोककर लूट लिए 1.57 करोड़ रुपए |

BIG BREAKING: बेमेतरा में एटीएम कैश वैन रोककर लूट लिए 1.57 करोड़ रुपए

looters, bemetara, atm cash van, blocking, 1.57 crore rupees, loot, navpradesh

atm cash van loot cymbolic pic

बेमेतरा/नवप्रदेश। लुटेरों (looters) ने बेमेतरा (bemetara) में एटीएम कैश वैन (atm cash van) को रोककर (blocking) 1.57 करोड़  रुपए (1.57 crore rupees) लूट (loot) लिए। बदमाशों ने झाल अतरिया के पास वारदात को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एटीएम कैश वैन (atm cash van) एटीएम में पैसे डालने के लिए निकली थी। झाल अतरिया के पास एक कार में आए बदमाशों ने वैन (van) को रोका (block) और उसमें रखे 1.57 करोड़ रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर लुटेरों (looters) को पकडऩे का प्रयास कर रही है। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *