BIG BREAKING : कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी समेत 4 महासचिव हटाए गए |

BIG BREAKING : कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी समेत 4 महासचिव हटाए गए

Long time, Controversy, Congress Party Organization, Major reshuffle,

motilal vora ghulam nabi

नई दिल्ली। लंबे समय (Long time) से चल रहे विवाद (Controversy) के बाद आज कांग्रेस पार्टी संगठन (Congress Party Organization) ने बड़ा फेरबदल कर दिया (Major reshuffle)। देर रात फेरबदल करते हुए गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खडग़े को महासचिव पद से मुक्त कर दिया।

24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक


उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल आजाद को महासचिव पद से हटाने के साथ ही सीडब्ल्यूसी में स्थान दिया गया है। पार्टी ने पत्र विवाद की पृष्भूमि में 24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में बनी सहमति के मुताबिक छह सदस्यीय एक विशेष समिति का गठन किया है।


इनको मिला मौका

यह समिति पार्टी के संगठन एवं कामकाज से जुड़े मामलों में सोनिया गांधी का सहयोग करेगी। इस विशेष समिति में एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं। सुरजेवाला और तारिक अनवर को पार्टी के नए महासचिव नियुक्त किया गया है। सोनिया गांधी ने पार्टी मामलों में अपनी मदद के लिए विशेष समिति गठित की जिसमें ए के एंटनी, अहमद पटेल और अंबिका सोनी शामिल हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=2WiNUHMOKUs
NAVPRADESH TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *