London Design Exhibition: विश्व पटल पर बजा छत्तीसगढ़ का डंका, लंदन में गूंजी राज्य की..

London Design Exhibition: विश्व पटल पर बजा छत्तीसगढ़ का डंका, लंदन में गूंजी राज्य की..

London Design Exhibition, The dance of Chhattisgarh played on the world stage, the state of the state echoed in London,

London Design Exhibition

London Design Exhibition: वन नीति लंदन के समरसेट हाउस में चलेगी 27 जून तक डिजाइन प्रदर्शनी 

रायपुर। London Design Exhibition: विश्व पटल पर एक बार फिर छत्तीसगढ़ का डंका बजा है। छत्तीसगढ़ राज्य की वन नीति को ‘लंदन डिजाइन प्रदर्शनी’ के तृतीय संस्करण में मुख्य आकर्षण के रूप में चुना गया है। वन नीति के बहुआयामी डिजाइन एवं दूरदर्शिता की वजह से 01 जून से 27 जून  तक आयोजित प्रदर्शनी में इसे शामिल किया गया है। प्रदर्शनी के दौरान लोगों की जुबान पर छत्तीसगढ़ का नाम चढ़ने लगा है।

यही कारण है कि प्रदेश की गूंज विश्व पटल पर हो रही है। बहुआयामी डिजाइन एवं दूरदर्शिता की हो रही है प्रशंसा यह प्रदर्शनी लंदन के दिल में स्थित समरसेट हाउस में आयोजित हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार, इंडिया पवेलियन, लंदन डिजाइन प्रदर्शनी के सम्मानित प्रायोजकों में से हैं तथा छत्तीसगढ़ राज्य की वन नीति, उन उन्नत विचारो का हिस्सा है जो विश्व के सबसे बड़े डिजाइन प्रदर्शनी में दिखाया जा रहा है।

इंडिया पवेलियन का प्रायोजक एवं प्रदर्शनी का हिस्सा होने के नाते, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित राज्य की वन नीति को बेहतर ढंग से प्रस्तुत एवं प्रदर्शित किया जा रहा है।  गौरतलब है कि प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य वन नीति को, इसके बहुआयामी डिजाइन एवं दूरदर्शिता के वजह से, मुख्य संचालक निशा मेथुइ घोष के द्वारा मुख्य आकर्षण के रूप में चुना गया है।

यह वन नीति, निजी क्षेत्र, किसानों, ग्राम पंचायतो एवं सरकारी विभागों के द्वारा, लकड़ी के लिए वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा एवं मदद देने के लिए केंद्रित है ताकि राज्य की औद्योगिक, फर्नीचर, जलावन की पूर्ति हो सके और भारत देश का लकड़ी के आयात पर निर्भरता कम हो। इसके अलावा  वन नीति के तहत राज्य में हरियाली को वृहद् रूप से बढ़ावा देने से वन क्षेत्र में वृद्धि एवं राज्य में जलवायु समस्या, भूजल-स्तर, सूखा तथा बढ़ की रोकथाम में मददगार साबित होगी।  

छत्तीसगढ़ को मिला गौरव

छत्तीसगढ़ राज्य की वन नीति को विश्व स्तर पर मान्यता मिलना, राज्य के लिए गर्व का विषय है और इसका प्रदर्शन कुछ चुनिंदा एवं उन्नत विचारो के साथ इस विश्वस्तरीय प्रदर्शनी में दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, जिन पर हमारे ग्रह का भविष्य टिका है। छत्तीसगढ़ की वन नीति का प्रमुख लक्ष्य राज्य में गैर वनभूमि में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है।

इस नीति में ऐसी आकर्षक प्रोत्साहन योजना बनाई गई है, जिससे पूरे राज्य में हरित क्रांति को बढ़ावा मिलेगा और छत्तीसगढ़ देश के सबसे ज्यादा हरित क्षेत्र वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर होगा। इस तरह की दूरगामी नीतियां राज्य के सतत् विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

प्रदर्शनी में 22 देशों ने लिया हिस्सा

 लंदन के मेयर सादिक खान ने लंदन डिजाइन प्रदर्शनी का समरसेट हाउस में उद्घाटन करते हुए 01 जून को ट्वीट किया-38 प्रदर्शनी, 6 महाद्वीप साथ में एस डेवलिन का खूबसूरत ‘परिवर्तन के लिए जंगल’ समरसेट हाउस के आंगन में लॉक डाउन के बाद पहला बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लंदन प्रदर्शनी खुला है।

प्रदर्शनी में 6 महाद्वीपों से ऑस्ट्रिया, कनाडा, हॉन्कॉन्ग, भारत, इजराइल, वेनुजुएला समेत 22 देश हिस्सा ले रहे हैं। उक्त प्रदर्शनी के संग्रहाध्यक्ष डेवलिन हैं। ’छोटा ही सुन्दर हैरू एक अरब विचार’ नामक प्रदर्शनी, भारत के डिजाइन विचारको के विचारो का ऐसा झलक है, जो कि पारिस्थितिक तंत्र से समस्याओं एवं जलवायु संकट का नए युग के डिजाइनों से समाधान प्रस्तुत कर रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed