LOKSABHA: केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- तुम्हारा जनाजा तो नहीं…
नई दिल्ली। Asaduddin Owaisi: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में इतनी बड़ी घटना हो गई जिस पर हमारे हुकमरान अब तक कुछ बोल नहीं पाए है। देश में बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है जिस पर प्रधानमंत्री कहने से बच रहे हैं।
लोकसभा सदस्य ओवैसी ने कहा देश का एक पुरा राज्य मणिपुर जल गया, जयपुर-मुंबई टे्रन में फायरिंग, वर्शिप एक्ट, यूसीसी के मुद्दें को लेकर सरकार पर सवाल दर सवाल दागे। ओवैसी ने कहा कि यदि सरकार इतना काम कर रही है तो केन्द्र सरकार ने अब तक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान से वापस क्यों नहीं लाया? मणिपुर में डबल इंजन की सरकार होने के बाद पूरा राज्य जल रहा है और हिंसा हो रही है। इसके बाद ओवैसी ने शायर पेश किया कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।
केन्द्र सरकार लोगों पर दबाव बना रही है। टे्रन के अंदर लोगों को मार कर कहा जा रहा है कि मोदी को वोट देना होगा। वहीं लोगों में इतनी नफरत फैलाई जा रही कि लोग कपड़े और दाढ़ी देखकर मार रहे हैं। हरियाणा में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है, उनके घर जला दिए जा रहे हैं। देश में मुसलमानों के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी नफरत का माहौल बना दिया है।