कर्नाटक के नाटक पर लोकसभा में हंगामा, विपक्षी दलों ने किया बहिर्गमन
नई दिल्ली। कर्नाटक (karnataka) की सियासत में भारी उथल-पूथल मची हुई है। कांग्रेस और जेडीएस (jds and congress) के विधायकों ने दिए इस्तीफे के कारण वहां सरकार पर संकट के बादल छाए हुए। इसी मुद्दे को लेकर लोकसभा में शून्यकाल में विपक्षी दलों ने जमकर हल्ला मचाया और सदन से बहिर्गमन किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंजन चौधरी ने कर्नाटक में आए सियासी संकट का आरोप केन्द्र सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार धन बल के साथ कर्नाटक के विधायकों का इस्तीफा देकर भाजपा की सरकार बनाने कोशिश कर रही है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह मुद्दा कल भी उठाया था। इसके बाद उन्होंने दूसरे सदस्य का नाम पुकारा तो सदन में बैठे विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने सदन का बहिर्गमन कर दिया।