Lok Sabha Elections 2024 : कल CG में 3 लोकसभा सीटों में होगा दूसरे चरण का मतदान

Lok Sabha Elections 2024 : कल CG में 3 लोकसभा सीटों में होगा दूसरे चरण का मतदान

Lok Sabha Elections 2024:

Lok Sabha Elections 2024:

कुल 6,567 में से 458 मतदान केंद्र संवेदनशील, मोहला-मानपुर में 3 बजे तक ही वोटिंग

रायपुर/नवप्रदेश। Lok Sabha Elections 2024 : CEO रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केंद्रों से लेकर वोट देने का समय बताया है। दूसरे चरण के लिए चुनावी तैयारी की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की PC में दी गई है। CEO रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केंद्रों से लेकर वोट देने का समय बताया है। 26 अप्रैल यानी कल दूसरे चरण का मतदान राजनांदगांव, कांकेर, और महासमुंद में होने वाला है। जिसके लिए कुल 6,567 मतदान केंद्रों को बनाया गया है।

वोट देने का वक्त क्या रहेगा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि, तीनों लोस में कुल 52,84,938 मतदाता वोट देंगे। राजनांदगांव लोस के मोहला-मानपुर में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बाकि 7 विधानसभा में सुबह 7 शाम 6 बजे तक मतदान होने वाला है। महासमुंद में बिंद्रानवागढ़ के 9 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। कांकेर के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होना है।

458 क्रिटिकल मतदान केंद्र

रीना बाबा साहेब कंगाले ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि, तीनों लोकसभा में 458 संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण में कुल 330 संगवारी केंद्र बनाये गए हैं। 120 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं। वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्रों के लिए 222 सुरक्षा बल तैनात है।

इनके बीच होगा सीधा मुकाबला

राजनांदगांव की हाई-प्रोफाइल सीट पर सबकी नजर है। यहां से पूर्व CM भूपेश बघेल और सांसद संतोष पांडेय आमने-सामने हैं। वहीं महासमुंद में भाजपा की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू में कड़ी टक्कर है। कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है। कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों समेत राष्ट्रीय नेताओं ने इन सीटों पर पूरा दम लगा दिया है। इन लोकसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसलिए आयोग भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *