चुनाव के बाद की रणनीति तय करने कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों की बैठक, ये बड़े नेता नदारद

चुनाव के बाद की रणनीति तय करने कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों की बैठक, ये बड़े नेता नदारद

Lok Sabha Election 2024: India Alliance meeting to decide post-poll strategy, these big leaders absent

Lok Sabha Election 2024

-राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों की बैठक चल रही

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है और राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों की बैठक चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा बुलाई गई इस बैठक में एनसीपी शरद पवार पार्टी अध्यक्ष शरद पवार समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन इस बैठक से नदारद हैं।

आज शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के आवास पर हुई इस अहम बैठक में अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और संजय सिंह मौजूद हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में मतदान जारी होने के कारण तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और अन्य नेता बैठक में शामिल नहीं हुए। ममता बनर्जी की तरह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन भी बैठक में शामिल नहीं हो सके।

आज होने वाली इंडिया अघाड़ी की बैठक में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही 7 चरणों में इंडिया अलायंस में घटक दलों के प्रदर्शन को परखा जाएगा। इस बीच भारत अघाड़ी नेताओं का मानना है कि भारत अघाड़ी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए को दोबारा सत्ता में आने से रोकने में सफल होगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *