नतीजे के बाद BJP ने सहयोगियों से बनाई दूरी? NDA की बैठक में इन दोनों पार्टियों को नहीं मिला न्योता!
-UP में बीजेपी की चार प्रमुख सहयोगी पार्टियां, इस चुनाव में दो पार्टियों को अपनी सीटें गंवानी पड़ी
नई दिल्ली। NDA meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बड़ा झटका लगा है। इस नतीजे के बाद अब बुधवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी ने सभी सहयोगी दलों को आमंत्रित किया है। हालांकि मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बीजेपी ने अपने दोनों सहयोगियों से दूरी बना ली है। उन्हें इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी (NDA meeting) की चार प्रमुख सहयोगी पार्टियां हैं। इस चुनाव में दो पार्टियों को अपनी सीटें गंवानी पड़ी हैं। इनमें से घोसी लोकसभा क्षेत्र में सुभासपा के अरविंद राजभर को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी ने गठबंधन के जरिए यह सीट सुभासपा को दे दी थी। बीजेपी ने गठबंधन में निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं दी। हालांकि इसी पार्टी के प्रवीण निषाद को बीजेपी ने संतकबीरनगर से उम्मीदवार बनाया था।
दोनों पार्टियों से बनी दूरियां
लेकिन इस बार प्रवीण निषाद भी हार गये। वह पहले इसी सीट से निर्वाचित हुए थे। इस बीच माना जा रहा है कि एनडीए (NDA meeting) की बैठक में सुभाष सपा और निषाद पार्टी को नहीं बुलाया गया है क्योंकि उनके पास कोई सांसद नहीं है। सूत्रों के हवाले से बुधवार को होने वाली एनडीए बैठक के लिए बीजेपी की ओर से अभी तक संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर को आमंत्रित नहीं किया गया है।
इसके अलावा इस चुनाव में रालोद से जयंत चौधरी और अपना दल एस से अनुप्रिया पटेल को भी बैठक में बुलाया गया है। इस चुनाव में इन दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को जीत मिली है। इसी के चलते उन्हें दिल्ली में एक अहम बैठक के लिए बुलाया गया है। खास बात ये है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है।