Lok Sabha Budget Session 2024 : रद्द होगा 146 विपक्षी सांसदों का निलंबन, कल से संसद में मिलेगी एंट्री
नवप्रदेश डेस्क। Lok Sabha Budget Session 2024 : बजट सेशन से पहले लोकसभा से निलंबित 146 विधायकों का निलंबन अध्यक्ष और सभापति रद्द करेंगे। कल से संसद में मिलेगी एंट्री। शीतकालीन सत्र के दौरान नियमों के उल्लंघन को लेकर लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के 146 सांसदों को सस्पेंड किया गया था।
इन निलंबित सांसदों का निलंबन रद्द किया जायेगा। क्योंकि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा। इससे पहले आज मंगलवार को सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई।
सस्पेंशन रद्द करने के सवाल पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- ”सभी निलंबन वापस लिए जाएंगे। मैंने लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति से चर्चा की है। सस्पेंशन रद्द करना अध्यक्ष और सभापति के क्षेत्राधिकार में आता है। लोकसभा अध्यक्ष और सभापति इस पर सहमत हैं। बुधवार से सांसदों का निलंबन खत्म होगा।” बता दें कि एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की।