LOCKDOWN: कोरोना की दहशत! चीन में तालाबंदी, घर में रो रहे लोगों, Video Viral |

LOCKDOWN: कोरोना की दहशत! चीन में तालाबंदी, घर में रो रहे लोगों, Video Viral

CG Corona Increase: Corona raised concerns again, health staff became active, new guidelines issued

CG Corona Increase

-चीन में कोरोना वायरस शंघाई में लगे लॉकडाउन वीडियो वायरल हो रहा

शंघाई। Lockdown: चीन में इस समय बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे है। इसके चलते यहां ‘जीरो कोविड पॉलिसीÓ का सख्ती से पालन किया जा रहा है। चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में कोरोना फैलने से यहां की सरकार ने पूरे शहर में सख्त लॉकडाउन लगा दिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भीषण लॉकडाउन से नाराज लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये लोग आपके अपार्टमेंट में चिल्लाते नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर स्थानीय अधिकारियों के साथ बहस करने वाले लोगों के वीडियो सामने आए हैं। इतना ही नहीं, बल्कि ये लोग चेतावनी देते दिख रहे हैं कि इस तरह के गंभीर लॉकडाउन के गंभीर परिणाम होंगे। चीन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 5 अप्रैल से शंघाई में गंभीर तालाबंदी की है, जिसमें 26 मिलियन लोग नजरबंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *