BIG BREAKING: जिला चिकित्सा अधिकारी की कार से मिली शराब व 6 लाख... |

BIG BREAKING: जिला चिकित्सा अधिकारी की कार से मिली शराब व 6 लाख…

lockdown, district health officer, wine and cash in health officer car, aurangabad health officer, navpradesh

fir against district health officer

औरंगाबाद/नवप्रदेश। लॉकडाउन (lockdown) के एक तरफ पूरे देश में शराब की दुकाने व बीयर बार बंद हैं। वहीं एक जिला (district health officer) चिकित्सा अधिकारी की कार से शराब (wine and cash in health officer car) की बोतलें व 6 लाख 70 हजार रुपए की नगदी बरामद  की गई  है।

यह सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद (aurangabad health officer) जिले की सीमा में वरुडी नाके पर शनिवार को सामने आया। लॉकडाउन (lockdown) में कोई भी व्यक्ति एक जिले से दूसरे जिले में न जा सके इसके लिए पुलिस हर वाहन पर पैनी नजर बनाए हुए है। महाराष्ट्र में अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना का खतरा अधिक होने से यहां और ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। इसी बीच शनिवार की दोपहर को जालना-औरंगाबाद रोड पर वरुडी नाके पर एक शासकीय वाहन (एमएच 20 सीयू-0353 ) नंबर की एर्टिगा कार आई।

पुलिस को हुई शंका तो ली तलाशी

इस गाड़ी को लेकर पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो इसमें से 6 लाख 70 हजार रुपए नगद व शराब (wine and cash in health officer car) की बोतलें मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये वाह औरंगाबाद के जिला (district health officer) चिकित्सा अधिकारी का होने की बात सामने आई। यह भी कहा जा रहा है वे इस घटना के वक्त खुद भी कार में सवार थे। बदनापुर पुलिस ने इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमोल गीते पपर मुंबई पुलिस कानून, महाराष्ट्र शराबबंदी कानून तथा आपदा व्यवस्थापन अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है।

12 लाख का माल जब्त डॉ. अमोल गीते के पास से 6 लाख 70 हजार रुपए की रकम, शराब की बोतलें 6 लाख रुपए की कार समेत कुल 12 लाख का माल जब्त किया गया है। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान एक  चिकित्सा अधिकारी की कार से शराब की बोतले व बड़ी मात्रा में नगदी मिलने की घटना से पूरा प्रशासकीय अमला वे कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर भी हैरान है।   

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *