LOCKDOWN : रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, धमतरी और सरगुजा सहित छोटे शहरों में 24 मई तो बड़े इलाकों में 31 मई तक सब कुछ LOCK, देखे किसी जिले में कब तक लगा...

LOCKDOWN : रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, धमतरी और सरगुजा सहित छोटे शहरों में 24 मई तो बड़े इलाकों में 31 मई तक सब कुछ LOCK, देखे किसी जिले में कब तक लगा…

LOCKDOWN Chhattisgarh, May 24 in small towns including Raipur, Bilaspur, Korba, Dhamtari and Surguja and everything in large areas till May 31 LOCK,

lockdown

CG CORONA LOCKDOWN: आदेश में ज्यादात्तर जिलों में 31 मई तक ही लॉकडाउन लागू


रायपुर/नवप्रदेश। CG CORONA LOCKDOWN: कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एड़ी-चोटी की जोड़ लगा रहा है। यहीं वजह है कि पिछले डेढ़ माह से पूरा प्रदेश एक-एक कर लॉकडाउन रहा। लेकिन अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, जिसका लेकर शनिवार को छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों के कलेक्टर्स ने आदेश जारी लॉक डाउन की जानकारी दी है।

इस आदेश में ज्यादात्तर जिलों में 31 मई तक ही लॉकडाउन लागू है, हालांकि, इन शहरों में पिछले 20 दिनों में कोरोना संक्रमितों के मामलों में राहत भरी खबर मिली है, फिर भी सरकार किसी भी तरह का खतरा मोड़ लेना चाहती है, जिसके चलते यहां पाबंदियां जारी रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के किस जिले में लॉकडाउन की वजह से किस तरह सख्ती बरती जाएगी। शनिवार शाम तक बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, सरगुजा, धमतरी, बलौदाबाजार,कांकेर और जांजगीर जिले में लॉकडाउन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया।

कोरबा में 31 मई तक पाबंदी

कोरबा जिले में 31 मई की रात 12.00 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान कोरबा जिला सील रहेगा। इसमें सभी अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स , क्लीनिक एवं पशु चिकित्सालय को खुलने की अनुमति होगी। वहीं, कृषि क्षेत्र में बीज , उर्वरक , कीटनाशक की दुकानें, गोडाउन, कृषि मशीनरी को बेचने या मरम्मत की दुकानों को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक खोला जा सकेगा। यहां किराना दुकान / डेली निड्स / प्रोविजन स्टोर्स, अण्डा, पोल्ट्री , मटन , मछली की दुकानों को भी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खोला जा सकेगा।

धमतरी में 31 मई तक लॉकडाउन :

16 मई तक लागू लॉकडाउन को धमतरी में 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। हर दिन शाम 5:00 बजे से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा और हर संडे यहां पर पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। शासकीय कार्यालय 50त्न कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे। धमतरी में किराना दुकान है जनरल स्टोर सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे। होटल, रेस्टोरेंट में काउंटर से पार्सल सामान बेच सकेंगे। धमतरी जिले में कुछ दुकानों को सड़क के दाएं और बाएं सिस्टम से खोला जाएगा यानी कि पहले दिन दाहिने हिस्से की दुकानें खुलेगी तो दूसरे दिन बाएं हिस्से की।

कांकेर में 1 जून तक सब कुछ बंद

कांकेर जिले में भी 16 मई तक लॉकडाउन लागू था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1 जून की सुबह 6:00 बजे तक लागू कर दिया गया है। इस दौरान हर संडे कांकेर में भी पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। कांकेर जिले में पहले से जिन्हें अनुमति दी गई थी उन्हें छोड़कर दूसरे सभी वैवाहिक कार्यक्रम रद्द किए गए हैं, यानी अब नए आवेदनों पर अनुमति नहीं मिलेगी। शादियों पर यहां रोक लगा दी गई है। कांकेर में सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक फल, सब्जी ,किराना, ग्रॉसरी, पोल्ट्री, मटन, मछली, अंडा, ब्रेड्र टोस्ट बिस्किट, जैसे सामान की होम डिलीवरी स्ट्रीट वेंडर्स कर सकेंगे यहां इन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है।

बलौदाबाजार जिले में 24 मई तक लॉकडाउन

बलौदा बाजार- भाटापारा जिले में 17 मई की सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन लागू था अब यहां पर इसे बढ़ाकर 24 मई की सुबह 6:00 बजे तक लागू कर दिया गया है। इस दौरान बलौदा बाजार भाटापारा की सभी सीमाएं सील रहेंगी। लॉकडाउन के दौरान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कृषि, बीज, उनकी मशीनरी से जुड़ी दुकानें, आटा चक्की, गली मोहल्ले और कॉलोनियों की किराना दुकान है खुल सकेंगी। बलौदाबाजर जिले में ई कॉमर्स जैसे अमेजॉन वगैरह को सर्विस देने की अनुमति नहीं है।

बिलासपुर में 24 मई तक प्रतिबंध :

बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। शहर में इससे पहले 15 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया था। कलेक्टर सारांश मित्तर ने शुक्रवार को जारी आदेश में ये साफ कर दिया कि अब बिलासपुर में लॉकडाउन की पाबंदी का साया 24 मई तक बना रहेगा। इस दौरान कुछ छूट भी जारी की गई हैं। लोगों को जरुरत का किराना सामान शाम 4 बजे तक मिलेगा। सिर्फ छोटी किरानों दुकानों को इस दौरान खुला रखने की अनुमति है। ठेले या छोटे पिकअप वाहनों में दोपहर 2 बजे तक सब्जी बेची जा सकेगी। किसी भी मॉल, बाजार, साप्ताहिक मंडियों को खोलने की अनुमति नहीं है।

जांजगीर में 31 मई तक लॉकडाउन :

जांजगीर-चांपा जिले में 15 मई की रात 12:00 बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया था। लेकिन अब इसे 31 मई की रात 12:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। जिले में सभी मंडियां और किराना दुकानें बंद रहेंगी। सब्जी, फल अंडा, पोल्ट्री, मटन, चिकन, किराना दुकान सामग्री की सिर्फ होम डिलीवरी सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक हो सकेगी। चश्मे की दुकान दुकान, रिपेयरिंग शॉप, इलेक्ट्रिकल दुकानें, सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलेंगे। संडे को यहां पर भी पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक एयर कंडीशन, कूलर, पंखे, की दुकान खोले बिना सिर्फ होम डिलीवरी की जा सकेगी।

रायपुर में 31 मई तक दुकानें बंद मगर कुछ छूट भी

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मगर इसमें कुछ छूट भी दी गई है। अब बड़े बाजार जैसे पंडरी, कपड़ा मार्केट, मालवीय रोड, गोल बाजार की दुकानों को खोलने पर भी जल्द फैसला हो सकता है। बाजार की दुकानों को लेकर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जा रहा है। कलेक्टर डॉक्टर एस भारतीदासन के आदेश के मुताबिक, व्यापारिक संगठनों से बातचीत के बाद बाजार की आधी दुकानों को एक-एक दिन के गैप में खोला जाएगा। किराना दुकान के साथ अब रोजाना जरूरत वाली दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिली है। हालांकि जिन्हें छूट है वो सारी दुकानें शाम 5 बजे तक बंद करवा दी जाएंगी।

सरगुजा में भी 31 तक सब कुछ बंद

सरगुजा जिले में 15 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया था। इसे अब 31 मई की रात 12:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सरगुजा जिले में किराना की दुकान नहीं खुलेगी। फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली, किराना सामान, ग्रॉसरी वगैरह की होम डिलीवरी सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में साफ किया है कि दुकानों को खोला नहीं जाएगा। डिलीवरी छोटे पिकअप वाहनों पर की जा सकेगी । बाजार में जरूरी चीजों की लोडिंग अनलोडिंग रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक हो सकेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *