LOCKDOWN BREAKING: कल से फुल लॉकडाउन का ऐलान, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले…
नई दिल्ली। LOCKDOWN BREAKING: राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने सोमवार से फुल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है इसे देखते हुए सरकार ने तीन मई से सात दिनों तक के लिए फुल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि देश के अन्य राज्यों में लगातार संक्रमितों की संख्या बढऩे के बाद से वहां भी लॉकडाउन लगाया है। इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद अब हरियाणा (LOCKDOWN BREAKING) में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने सात दिनों का फुल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
आवश्यक सेवा में शामिल दी गई छूट
संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील, गर्भवती और दिव्यांग कर्मचारियों को काम पर नहीं बुलाने का निर्णय लिया है। आवश्यक सेवा में शामिल होने पर भी इन्हें छूट दी गई है। सरकार ने इसकी जानकारी दी।
सरकारी निर्णय के अनुसार, जरूरत पडऩे पर वह घर से ही काम कर सकते हैं बशर्ते कि उनके पास आवश्यक बुनियादी ढांचा मौजूद हो। सरकारी बयान में कहा गया है कि उपरोक्त कर्मचारियों को यह छूट अगले आदेश तक जारी रहेगी।