'इकोनॉमी वॉरियर'! 52 हजार की खरीद ली शराब, बिल हुआ वायरल तो...

‘इकोनॉमी वॉरियर’! 52 हजार की खरीद ली शराब, बिल हुआ वायरल तो…

lockdown 3, liquor shop open, case against liquor shop owner, navpradesh

lockdown 3


बंगलुरु /नवप्रदेश। लॉकडाउन 3 (lockdown 3) के पहले दिन से देश के अधिकांश हिस्सों में शराब की दुकानें (liquor shop open) खुल गईं। इस बीच कर्नाटक में 52 हजार रुपए की शराब खरीदी का बिल वायरल हो गया। जिसके बाद शराब दुकान संचालक पर केस (case against liquor shop owner) दर्ज हो गया।

हालांकि लॉकडाउन 3 (lockdown 3) में शरब दुकानें खोले जाने का शौकीन खूब समर्थन कर रहे हैं। मदिरा प्रेमियों में गला तर करने के लिए होड़ मची हुई है। इस शौक के चक्कर में कुछ स्थानों पर फिजिकल व सोशल डिस्टंसिंग का उल्लंघन भी हाे रहा है।

कुछ मदिरा प्रमियों कहना है कि शराब पीने वालों को गलत नजरिए से नहीं देखना चाहिए। वे अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देते हैं। जिससे सरकार के पास पैसा आता है और वह विकास करती है। हमारा भी सम्मान होना चाहिए।

खैर कोई अपने शौक को कितना भी जायज ठहराए लेकिन नियम तो नियम है। कर्नाटक में तय सीमा से अधिक की शराब बेचे का वीडियो वायरल होने पर एक शराब दुकान संचालक पर मामला (case against liquor shop owner) दर्ज कर लिया गया है।

शराब को लेकर शोसल मीडिया में लगातार मीम भी बन रहे है। इन में आजकल सबसे ज्यादा अल्कोहल लवर्स के नाम से ट्रेंड चल रहा है। सुबह से लंबी कतारें लग रही है। कई जगहों पर तो एक किलोमीटर तक की लंबी कतारें भी देखने मिल रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *