टीवी स्टार ने छत्तीसगढ़ सरकार से लगाई गुहार, झारखंड की सीमा तक पहुंचा दे बस

टीवी स्टार ने छत्तीसगढ़ सरकार से लगाई गुहार, झारखंड की सीमा तक पहुंचा दे बस

lockdown 2, 23 days, bilaspur, ashok hotel, TV Artist Chandramani Mishra,

TV Artist Chandramani Mishra

रायपुर/बिलासपुर। लॉकडाउन 2 (lockdown 2) के कारण बीते 23 दिनों (23 days) से बिलासपुर (bilaspur) के पुराना बस स्टैंड स्थित अशोका होटल (ashok hotel) में फंसे टीवी बॉलीवुड आर्टिस्ट चंद्रमणि मिश्रा (TV Artist Chandramani Mishra) ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि घर जाने के झारखंड की सीमा तक पेट्रोलिंग वाहन से छोड़ा जाए।

चंद्रमणि (TV Artist Chandramani Mishra) का कहना है कि यदि वे निजी टैक्सी करके अपने घर पहुंचते है तो उस टैक्सी को रिटर्न आने की अनुमति नहीं है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने भी उन्हें कॉल करके कहा है कि वे झारखंड की सीमा तक आ जाएं वहां से बिहार की सीमा तक उनकी पेट्रोलिंग वाहन उन्हें छोड़ देगी फिर वहां से बिहार सरकार उन्हें उनके घर तक पहुंचा देगी।

उनका कहना है कि उनके पॉकेट में जो पैसे है वे भी खत्म होने के कगार पर है। वे होटल में खाने और ठहरने का बिल अपने पॉकेट से ही देंगे। उन्हें किसी की मदद की आवश्यकता नही है। गरीब और पिछड़े तबके के अक्षम लोगों को सरकार भोजन करा रही है। वहीं समाज भी उनके साथ खड़ा है। यह सराहनीय पहल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *