लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकले तो खैर नहीं, 25 ड्रोन और 300 कैमरे कर रहे निगरानी

लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकले तो खैर नहीं, 25 ड्रोन और 300 कैमरे कर रहे निगरानी

lock down in raipur, monitoring by drone, navpradesh,

lock down in raipur, monitoring by drone, navpradesh,

रायपुर/नवप्रदेश। यदि आप लॉकडाउन (lock down in raipur) के दौरान बेवजह बाहर निकले तो समझो आपकी खैर नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राजधानी रायपुर में लॉक डाउन (lock down in raipur) के दौरान 25 ड्रोन (monitoring by drone) और 300 कैमरों की मदद से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

कोरोना वायरस ( कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू लाॅकडाउन (lock down in raipur) के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मेनेजमंेट सिस्टम में बनाए गए वार रूम के जरिए पूरे शहर और इसके चारों तरफ से निगरानी रखी जा रही है।

इसके लिए 25 ड्रोन (monitoring by drone) कैमरों के साथ साथ यातायात व्यवस्था में लगे 300 कैमरों की मदद से शहर में आने जाने वाले एक-एक वाहन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इन ड्रोन और कैमरों से प्राप्त इनपुट का वार रूम में चैबीस घंटे सातों दिन मानिटरिंग हो रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *