Lizard Made Prey : जब इस बड़ी छिपकली ने बनाया हिरण को अपना शिकार, वीडियो देख कांप उठी सबकी रूह, देखें वीडियो

Lizard Made Prey : जब इस बड़ी छिपकली ने बनाया हिरण को अपना शिकार, वीडियो देख कांप उठी सबकी रूह, देखें वीडियो

नई दिल्ली, नवप्रदेश। दुनिया में बहुत से ऐसे जीव हैं, जिनकी उपस्थिति कम ही नजर आती है। ऐसे में लोग इन जीवों को देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही एक जानवर है कोमोडो ड्रैगन।

कोमोडो ड्रैगन या कोमोडो मॉनिटर, छिपकलियों की प्रजाति में सबसे बड़े होते (Lizard Made Prey) हैं। ये मॉनिटर छिपकली की एक ऐसी प्रजाति है जो इंडोनेशियाई द्वीपों में पाई जाती है।

इस वीडियो में एक विशाल कोमोडो ड्रैगन को हिरण पर हमला बोलते हुए देखा जा सकता है। वैसे जंगल में सर्वाइव करने के लिए सिर्फ एक ही नियम है और वो ये है कि जो ज्यादा ताकतवर है,

उसी का सिक्का चलता है। इस मामले में हिरण कमजोर नजर आ रहा (Lizard Made Prey) है। पहले आप भी इस वायरल वीडियो को जरूर देखें…

https://www.instagram.com/reel/CkQrvabjSDJ/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि ये विशाल छिपकली अगर एक बार किसी जानवर के पीछे पड़ जाती है तो उसे मौत के घाट उतारकर ही छोड़ती है। हिरण अपनी जान बचाने के लिए फुर्ती से पानी के अंदर चला जाता है।

वीडियो देखकर ये पता नहीं चल पाया कि हिरण जिंदगी की बाजी जीता या फिर इस छिपकली का शिकार बन (Lizard Made Prey) गया। हालांकि पानी में हिरण की रफ्तार देखकर तो यही लगता है कि ये कोमोडो ड्रैगन से नहीं बच पाया होगा।

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं महज कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक भी किया है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग रोमांच से भर गए तो कुछ लोगों को बेचारे हिरण पर तरस आने लगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *