Live Video:चलती BMW Car में लगी भीषण आग, CM हाउस के करीब की घटना |

Live Video:चलती BMW Car में लगी भीषण आग, CM हाउस के करीब की घटना

Live Video: Massive fire in moving BMW car, incident near CM House

BMW Car

रायपुर/नवप्रदेश। राजधनी में गांधी उद्यान के करीब आज चलती बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। कार में आग लगते ही कार चालक ने सूझ बुझ दिखाते हुए गाड़ी से कुदकर अपनी जान बचाई। घटना में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचकर छान बिन में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11 बजे के लगभग एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार CG04 NJ-2950 सिविल लाईन की ओर से शंकर नगर की तरफ जा रही थी। इस दौरान गांधी उद्यान के पास चलती कार के इंजन से धुंआ उठा और देखते ही देखते कार के इंजन में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ देर में पूरी कार जलकर ख़ाक हो गई। कार में आग लगते ही कार चालक दरवाजा खोलकर भागा।

Live Video: Massive fire in moving BMW car, incident near CM House
BMW Car

घटना की शिकायत राहगीरों ने CM हाउस के करीब खड़े पुलिस के जवानों को दी। आनन फानन में मौके पर सिविल लाइन पुलिस ने दमकल की गाड़ी को बुलाकर आग बुझाई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचा तब तक कार (BMW Car) पूरी तरह से जल चूका था। बताया जा रहा हैं कि, कार में आग लगने के बाद कर चालक मौके से फरार हो गया है।

वहीं पुलिस कार के नंबर के आधार पर RTO से पतासाजी किया है। जिसमे जली हुई बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) Global Agro Corporation Pvt.Ltd. के नाम पर होना पाया गया है। घटना के वक्त केवल ड्रायवर ही कार में मौजूद था। कार चालक पूरी तरह से सुरक्षित है,लेकिन उसके फरार होने से पुलिस सबसे पहले उसकी खोज कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *