Live तीजा-पोरा तिहार : CM निवास महिलाओं-बहनों के लिए मायका बना

Live तीजा-पोरा तिहार : CM निवास महिलाओं-बहनों के लिए मायका बना

Live Teeja-Pora Tihar: CM residence becomes maternal home for women and sisters

Live Pola Tihar

रायपुर/नवप्रदेश। Live Pola Tihar : सोमवार को तीजा-पोरा तिहार के लिए महिलाओं-बहनों के लिए मायका बना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निवास। जहां सोमवार को सीएम निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों की छटा देखते ही बन रही थी। मुख्यमंत्री के न्यौते पर पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ आयोजन में हिस्सा लिया।


मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम (Live Pola Tihar)  में शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और चुकियां-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी।

राऊत नाच दल और छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत संगीत से अनोखा शमां बंधा। मुख्यमंत्री निवास (Live Pola Tihar)  में लोगों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी।

watch Live –

https://www.facebook.com/BhupeshBaghelCG/videos/869391823782569/?extid=NS-UNK-UNK-UNK-IOS_GK0T-GK1C

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *