Live-In Relationship : इस रिलेशन से लड़की के खतरनाक परिणाम…जानें पूरा मामला
बिलासपुर/नवप्रदेश। Live-In Relationship : बिलासपुर में बुधवार को लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक प्रेग्नेंट युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवती करीब सात-आठ माह की गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर युवक उसे जिला अस्पताल लेकर गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देख CIMS रेफर कर दिया गया। CIMS पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस जब CIMS पहुंची, तब युवक भाग गया। इधर, युवती के परिजनों ने अबार्शन के लिए दवा खिलाने की आशंका जताई है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना (Live-In Relationship) क्षेत्र की 26 साल की युवती और युवक पिछले दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रह रहे थे। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। बताया जा रहा है कि युवती 7-8 माह से गर्भ में थी। बीते दिनों अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। तब युवक उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। वहां उपचार चल रहा था, जहां उसकी हालत गंभीर होने बुधवार को CIMS भेजा गया, पर वहां उपचार शुरू होने के पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया।
परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम
युवती के शव (Live-In Relationship) के पास कोई नहीं मिला, तब CIMS स्टाफ और पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करा दिया। इस दौरान पुलिस ने सरकंडा थाने को सूचना दी और युवती के परिजनों की जानकारी जुटाई। जानकारी मिलते ही परिजन CIMS पहुंचे। तब तक शाम हो गई थी। इसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। अब गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। CIMS चौकी प्रभारी योगेश गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच सरकंडा पुलिस कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।