Liquor Smuggler Father-Son Arrested : थाना था बेखबर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने किया कमाल

Liquor Smuggler Father-Son Arrested : थाना था बेखबर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने किया कमाल

FILE PHOTO

FILE PHOTO

गिरफ्तार आरोपी पिता-पुत्र से मिली करीब 8,40,000 रु. कीमत की 192 पौवा और14 बॉटल अंग्रेजी शराब

रायपुर/नवप्रदेश। Liquor Smuggler Father-Son Arrested : थाना कबीरनगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित राम जानकी मंदिर के पास से शराब तस्करी करते बाप-बेटों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कई दिनों से अवैध शराब परिवहन कर रहे थे। थाना पुलिस इनसे बेखबर थी। जब एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को इनपुट मिला तब थाना कबीर नगर पुलिस टीम को कार्रवाई में शामिल कर आरोपी पिता-पुत्र को रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा सका।

दोनों आरोपियों के कब्जे से 192 पौवा और14 बॉटल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/7626 को भी किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 8,40,000/- रूपये। आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीरनगर में अपराध क्रमांक 163/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर की दरम्यानी रात एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति वाहन में शराब रखे है तथा उसे लेकर टाटीबंध से हीरापुर की ओर जा रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी कबीर नगर आकाश शुक्ला (भा.पु.से.) तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मुकेश कुमार शाह पिता स्व. आदया प्रसाद शाह उम्र 48 वर्ष निवासी वीर सावरकर नगर ईडब्ल्यूएस 668 हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
  2. पवन शाह पिता मुकेश कुमार शाह उम्र 22 वर्ष निवासी वीर सावरकर नगर ईडब्ल्यूएस 668 हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *