Liquor Shop Abduction : रायपुर में देर रात खौफ का मंजर, शराब दुकान से 4 कर्मचारियों को उठा ले गए बदमाश, इलाके में हड़कंप

Liquor Shop Abduction

Liquor Shop Abduction

राजधानी रायपुर के तिल्दा–नेवरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक गांव में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में घुसकर चार कर्मचारियों का अपहरण (Liquor Shop Abduction) कर लिया गया। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, अपहरण के कुछ ही समय बाद आरोपी कर्मचारियों को छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार 14 जनवरी की देर शाम दो स्कॉर्पियो वाहनों में सवार कुछ लोग शराब दुकान के बाहर पहुंचे। सभी आरोपी हाथों में डंडा और लाठी लिए हुए थे। उन्होंने बिना किसी बातचीत के सीधे दुकान के अंदर घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और चार कर्मचारियों को जबरन गाड़ियों में बैठाकर अपने साथ ले गए। पूरी घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश मौके से निकल चुके थे।

अपहरण की खबर जैसे ही गांव और आसपास के क्षेत्र में फैली, आरोपियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दबाव बढ़ने और बात फैलने के डर से बदमाशों ने कुछ दूरी पर जाकर सभी कर्मचारियों (Liquor Shop Abduction) को छोड़ दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कर्मचारियों से प्रारंभिक पूछताछ की, जिसमें सभी को सुरक्षित पाया गया।

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अब तक किसी भी कर्मचारी की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पूछताछ के दौरान भी कर्मचारी ज्यादा जानकारी साझा करने से बचते नजर आए, जिससे पुलिस की जांच कुछ हद तक जटिल हो गई है। इसके बावजूद पुलिस मामले को गंभीर मानते हुए हर पहलू की जांच कर रही है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह घटना चंदा वसूली से जुड़े विवाद का नतीजा हो सकती है। कुछ दिन पहले तिल्दा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए शराब दुकान के कर्मचारियों से चंदा मांगा (Liquor Shop Abduction) गया था। चंदा नहीं मिलने पर नाराज लोगों ने दबाव बनाने और डर का माहौल खड़ा करने के उद्देश्य से इस वारदात को अंजाम दिया हो, ऐसी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

फिलहाल तिल्दा–नेवरा पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध वाहनों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की दोबारा अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

You may have missed