Liquor Scam Chhattisgarh : बस्तर में 300 करोड़ का दारू साम्राज्य, लखमा का ‘हिटमैन’ ईओडब्ल्यू के शिकंजे में

Liquor Scam Chhattisgarh : बस्तर में 300 करोड़ का दारू साम्राज्य, लखमा का ‘हिटमैन’ ईओडब्ल्यू के शिकंजे में

Liquor Scam Chhattisgarh

Liquor Scam Chhattisgarh

Liquor Scam Chhattisgarh : 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले (Liquor Scam Chhattisgarh) की जांच ईओडब्ल्यू ने तेज कर दी है। जांच में खुलासा हुआ है कि रायपुरा स्थित शिव विहार कालोनी निवासी अवधेश यादव, जो पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का खास माना जाता है, ने बस्तर के सात जिलों में शराब का नेटवर्क फैलाया। उसने अवैध कारोबार से 300 करोड़ की कमाई की और रायपुर व बिहार (Liquor Scam Chhattisgarh) में करोड़ों रुपये निवेश किए।

ईओडब्ल्यू की रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी शराब दुकानों में मैनपावर और प्लेसमेंट का ठेका निजी कंपनी को मिला था, लेकिन संचालन अवधेश करता था। वह दुकानों में ओवररेट पर शराब बेचता था। पड़ोसी राज्यों से सस्ती शराब लाकर (Liquor Scam Chhattisgarh) खपाता था। उस पर शराब में मिलावट का भी आरोप है।

बस्तर में अवधेश का नेटवर्क (Liquor Scam Chhattisgarh)

बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा सहित सात जिलों की दुकानों में उसके कर्मचारी और रिश्तेदार काम करते थे। झारखंड और बिहार से बुलाए गए लोग भी दुकानों में तैनात थे।

आबकारी विभाग की ट्रांसफर-पोस्टिंग (Liquor Scam Chhattisgarh) में भी उसका दबदबा चलता था। अधिकारियों की नियुक्ति उसकी मर्जी से होती थी और इसके एवज में पैसे वसूले जाते थे।

पहले से गिरफ्तार हैं कई दिग्गज

शराब घोटाले (Liquor Scam Chhattisgarh) में पूर्व आइएएस अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, नितेश पुरोहित, यश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, पूर्व आबकारी अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा समेत अन्य जेल में हैं। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed