बड़ी खबर: बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, तीन जख्मी
भुवनेश्वर/नवप्रदेश। आकाशीय बिजली गिरने (lightening) से पांच लोगों की मौत (five person dies) हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। हादसे के बाद मृतकों के घरों में मातम पसर गया। मामला ओडिशा का है, जहां तीन जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं मेंं पांच लोगों की मौत (five person dies) हो गई।
ये जिले कोरापुत, ढेनकानाल व केंदुझार है। पांच लोगों (five person) के अलावा एक बैल की भी मौत हुई है और तीन अन्य लोग जख्मी हुए है। मौसम विभाग ने रविवार को ओडिशा के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ आंधी तूफान आने व बारिश होने की आशंका जताई थी और रविवार को ही यह हादसा हुआ। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।