Lifestyle Tips : बच्चों के साथ हो जाएं फ्रेंक, वरना आपके बच्चे भी उठा सकते हैं कोई खतरनाक कदम, पढ़ें इन टिप्स को...

Lifestyle Tips : बच्चों के साथ हो जाएं फ्रेंक, वरना आपके बच्चे भी उठा सकते हैं कोई खतरनाक कदम, पढ़ें इन टिप्स को…

Lifestyle Tips,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सभी को पता है कि बच्चों का दिमाग ऐसा होता है कि उन्हे किसी भी तरह से मोड़ा जा सकता है। और बच्चों की कच्ची उम्र में उनके दिमाग में ऐसी चीजें पैदा (Lifestyle Tips) होती है कि उनके भटकने के ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं।

तो क्या आपको पता है कि पैरेंट्स का अपने बच्चे की जिंदगी में बहुत ही बड़ा योगदान होता है। तो पैरेंट्स को अपने बच्चों के उपर इन चीजों पर ध्यान देने की बहुत ही ज्यादा जरूरत (Lifestyle Tips) है। जानिए उन चीजों को जिन पर ध्यान देने की जरूरत होती है।

  1. बच्‍चे अक्‍सर सुसाइड या मरने की बात कर सकते हैं। अपनी फेवरेट एक्टिविटी करने में इनकी दिलचस्‍पी नहीं रहती है, इनके सोने और खाने का पैटर्न बदल जाता है, स्‍कूल जाने का मन नहीं (Lifestyle Tips) करता है। ये अपने आसपास के लोगों से भी बात करना बंद या कम कर देते हैं।
  2. आमतौर पर जिंदगी में कुछ बहुत तनावपूर्ण होने पर बच्‍चे में सुसाइड करने के लक्षण दिख सकते हैं। स्‍कूल में कुछ अप्रिय होने पर, ब्रेकअप होने पर, किसी करीबी की मौत पर बच्‍चों के मन में आत्‍महत्‍या का ख्‍याल आ सकता है।
  3. कुछ पैरेंट्स को लगता है कि बच्‍चे उनका ध्‍यान अपनी ओर खींचने के लिए ऐसा कह या कर रहे हैं लेकिन आपको इस स्‍टेज पर आकर बिलकुल भी लापरवाह नहीं होना है। आप अपने लक्षणों पर बारीकी से नजर रखें। अगर वो आपके पास आता है तो उसकी बात ध्‍यान से सुनें।
  4. जब बच्‍चा आपसे अपनी परेशानी कहता है, तो उसे सहज महसूस करवाएं। बात सुनते ही गुस्‍सा या चिल्‍लाएं नहीं। इससे बच्‍चा डर कर वहीं रूक सकता है। बच्‍चे के सुसाइड को लेकर बात करने पर पैरेंट्स को समझदारी से काम लेना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *